"राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण" के तहत प्राथमिक विद्यालय साखन कलां में गोष्ठी का आयोजन, ग्रामीणों को बताए तंबाकू सेवन के नुकसान।

"राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण" के तहत प्राथमिक विद्यालय साखन कलां में गोष्ठी का आयोजन, ग्रामीणों को बताए तंबाकू सेवन के नुकसान।
देवबंद: प्राथमिक विद्यालय साखन कलां के प्रांगण में ज़िला सरकारी अस्पताल सहारनपुर की टीम द्वारा "राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण" के अंतर्गत ग्रामवासियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सायकोलॉजिस्ट बुशरा अंसारी ने कहा कि "विश्व भर में लगभग 60 लाख लोग प्रतिवर्ष तम्बाकू से मरते हैं। 95 प्रतिशत तम्बाकू मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण है।किशोरावस्था में इसके सेवन से नपुंसकता पैदा होती है।आदमी में चिड़चिड़ापन होता है और फिर वह अपराध की ओर बढ़ता है। इस कारण हमें तंबाकू, सिगरेट, सुल्फे, हुक्के और अन्य नशीली पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए"।

सोशल वर्कर कविता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि "वर्तमान में लोग डिप्रेशन से बाहर आने का रास्ता नशा समझ बैठे हैं, जो गलत सोच है। अभिभावकों को चाहिए कि वो कम उम्र से ही बच्चों पर कड़ी निगाह रक्खें ताकि वह तंबाकू सेवन से बचे रहें"।
इस अवसर पर ANM सुमन लता, सय्यद वजाहत शाह, मनोज कुमार, श्रीमती राजेश, पूनम, रेणु, मोनिका, संयोगीता, शहनाज़ और राज दुलारी आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश