देवबंद: मिरगपुर गांव स्थित बाबा फकीरादास की सिद्धकुटी पर रविवार को भव्य मेला आयोजित हुआ। इसमें आसपास व दूरदराज से बड़ी संख्या में लोगों ने गांव पहुंच प्रसाद चढ़ाया और बाबा फकीरादास का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मेले में जश्न का माहौल रहा।
गुरू बाबा फकीरादास की तपोस्थली पर तडक़े चार बजे से प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। दिनभर लोगों ने लाइनों में लगकर प्रसाद चढ़ाया। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह, सासंद इमरान मसूद, पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद महाराज, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, सपा युवजन सभा के कार्तिकेय राणा, हरिद्वार के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, गन्ना विकास परिषद लिबरहेड़ी के चेयरमैन सुशील राठी, गन्ना विकास परिषद लक्सर के चेयरमैन राजेंद्र चौधरी, गोचर महाविद्यालय के अध्यक्ष देवराज चौधरी, पूर्व एमएलसी लक्सर संजय गुप्ता, त्रिवेणी चीनी मिल के यूनिट हैड पुष्कर मिश्र व ब्लाक प्रमुख पति विजय त्यागी आदि भी मेले में पहुंचे। उत्तराखंड व हरियाणा से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और प्रसाद चढ़ाया। जगह जगह ग्रामीणों ने आगंतुकों को प्रसाद बांटा।
-----
500 साल पहले बाबा आए थे मिरगपुर, किया था तप
मंदिर के महंत कालूदास ने बताया कि 500 साल पहले बाबा फकीरादास गांव आए थे और यहां तप किया था। उन्होंने ग्रामीणों को तामसिक व मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया था। तभी से ग्रामीण उनकी इस प्रतिज्ञा का पालन करते आ रहे है। हर वर्ष उनकी तपोस्थली पर मेले का आयोजन होता है। इस मौके पर सहकारी गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चौधरी प्रविंद्र सिंह, अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह गुर्जर, चौ. सुशील गुर्जर, चौ. अर्जुन सिंह, उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह, मनोज पंवार
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments