उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच की बैठक त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील।

देवबंद: उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच की एक बैठक मोहल्ला कायस्थवादा में मंच कार्यालय पर हुई, जिसमें आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने जनता से अपील की गई। इस अवसर पर चौधरी ओमपाल सिंह ने कहा की होली का रंगों का त्यौहार है इसे आपस में प्यार मोहब्बत से मनाना चाहिए जो केमिकल के रंग हैं उनसे अपने आप व बच्चों को दूर रखना चाहिए ताकि त्वचा खराब ना हो।
चौधरी ने कहा की सरकार को गन्ने का भाव बढ़ा कर ₹700 करना चाहिए और रोहनना टोल प्लाजा पर सबसे ज्यादा टोल वसूला जाता है उसमें कटौती की जाए, 10 किलोमीटर तक के रहने वाले लोगों को टोल फ्री किया जाए। उन्होने कहा नगर में ई रिक्शा पर बाजार में प्रतिबंध लगाना चाहिए। अध्यक्षता रहतू लाल त्याग ने की और संचालन अंग्रेश पवार ने किया। इस अवसर पर जयपाल धीमान, चेयरमैन कृष्ण पाल, चौधरी दिनेश ऋषि, डॉ सुरेंद्र पाल, राकेश भगत जी, शिवकुमार कश्यप, श्रीमती रेखा, सुखबीर कश्यप, खेमकरण कश्यप आदि सहित मंच सदस्य उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश