आईएसपीएल-2 में हुआ देवबंद के टेनिस खिलाड़ी अहमद का चयन, परिवार में खुशी की लहर।

देवबंद: खड़ंजा अहमदपुर गांव के होनहार टेनिस खिलाड़ी मोहम्मद अहमद का चयन आईएसपीएल (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) के लिए हुआ है। 25 जनवरी से मुंबई में होने वाले खेलों के लिए 11 दिसंबर को खिलाडिय़ों की बोली लगेगी और इस सूची में मोहम्मद अहमद का नाम भी शामिल है।
खड़ंजा अहमदपुर निवासी किसान मोहम्मद शमशाद के पुत्र मोहम्मद अहमद ने बताया कि आईएसपीएल-2 के लिए देश भर से 40 लाख खिलाडिय़ों ने ट्रायल दिया था। पहला ट्रायल मेरठ में और दूसरा व तीसरा ट्रायल इंदौर में हुआ था। इनमें से लगभग 220 खिलाडिय़ों का चयन प्रीमियर लीग के लिए हुआ है। उनका नाम भी चयनित खिलाडिय़ों की सूची में शामिल है। बताया कि जनपद सहारनपुर से वह अकेले खिलाड़ी है, जिनका चयन प्रीमियर लीग के लिए हुआ है। इसके लिए उन्हें ब्लू टिकट मिल गया है। मुंबई में होने वाले खेलों के लिए अब विभिन्न टीमें बोली लगाएंगी। बताया कि प्रीमियर लीग के लिए कुल छह टीमों की तरफ से बोली लगाई जाएगी। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी की लहर है। ग्रामीणों समेत गणमान्यों ने उन्हें बधाई दी है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश