सफाई कर्मचारियों ने किया डीएम के आदेशों का विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन, बायोमैट्रिक उपस्थिति से मुक्त रखने की मांग।

देवबंद: उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी द्वारा दिए गए बायोमैट्रिक उपस्थिति के आदेशों का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें संघ ने बायोमेट्रिक उपस्थिति को असंभव बताते हुए इससे मुक्त रखे जाने की मांग की है।

मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय परिसर में आयोजित हुई बैठक के बाद सफाई कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि शासन स्तर से ग्रामीण सफाईकर्मियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक लगाई जाने का आदेश जारी नहीं हुआ है लेकिन इसके बावजूद डीएम सहारनपुर ने मनमाने तरीके से बायोमैट्रिक उपस्थिति का आदेश जारी किया है। जो शासनादेश के विरुद्ध है। कहा कि ग्रामीण सफाईकर्मियों की ड्यूटी समय समय पर कावड़ यात्रा, वीआईपी प्रोग्राम तथा निर्वाचन कार्यालय व अन्य सार्वजनिक प्रोग्रामों में लगाई जाती है। इतना ही नहीं सफाई कर्मी ड्यूटी करने के लिए दूर दराज इलाकों में भी जाते हैं, गांव में परिवहन साधनों की उचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बायोमैट्रिक उपस्थिति लगभग असंभव है। पत्र में कहा गया है कि गांव में स्कूल टीचर भी हैं, ऐनम सेंटर भी हैं, सीएचसी भी है और इन सबके कर्मी भी शिक्षित हैं। लेकिन उनकी भी बायोमैट्रिक उपस्थिति नहीं होती है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को ऑनलाइन उपस्थिति से मुक्त रखा जाए।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश