मौलाना शमीम मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को वितरित किए गए लिहाफ।

मौलाना शमीम मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को वितरित किए गए लिहाफ।
देवबंद: मौलाना शमीम अहमद मैमोरियल चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा सर्दी से बचाव हेतु गरीब व असहाय लोगों को लिहाफों का वितरण किया गया। 
मोहल्ला महल के निकट आयोजित लिहाफ वितरण कार्यक्रम में ट्रस्ट के चेयरमैन उमैर अहमद उस्मानी ने कहा कि इंसानियत की खिदमत करना सवाब का काम है। जरुरतमंद किसी भी धर्म या जाति का हो उसकी बिना भेदभाव अपनी हैसियत के हिसाब से मदद अवश्य करनी चाहिए। पूर्व पालिकाध्यक्ष इनाम कुरैशी ने कहा कि समाजसेवा करने से मन को शांति मिलती है। 
सीए मोहम्मद नदीम व सलीम उस्मानी ने कहा कि कहा कि संपन्न लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आना चाहिए। इस दौरान काफी संख्या में जरूरतमंद लोगों को लिहाफ और कंबलों का वितरण किया गया। इस मौके पर फरहत उस्मानी, कमाल उस्मानी और साद सऊद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश