देवबंद: कोतवाली पुलिस ने छापामारी कर अलग अलग स्थानों से पांच जुआरियों समेत दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपितों के पास से तमंचा, सुल्फा व कच्ची शराब भी बरामद की है।
कोतवाली पुलिस ने बाल्मीकि बस्ती निवासी गौरव को जटौल मार्ग स्थित मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में घुमता पाया। तलाशी लेने पर गौरव के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। वहीं पुलिस ने गांव बीबीपुर निवासी सुमित को सांपला रोड स्थित राजबाहे की पुलिया के पास से 250 ग्राम सुल्फा और संजीत को लालवाला रोड से 30 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
करंजाली निवासी संदीप को भी 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, मोहल्ला अब्दुलहक में छापेमारी के दौरान पुलिस ने नौशाद पुत्र इकबाल, असलम, शमीम व नौशाद पुत्र नफीस को जुआ खेलते हुए और मोहल्ला टपरी से मजाहिर व सईद को सट्टे की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया हक़ी।
समीर चौधरी।
0 Comments