देवबंद: कैनेडी यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा (यूएसए) की ओर से बेटियों को शिक्षित करने वाले संस्थान नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल के प्रशासक अब्दुल्लाह नवाज और प्रधानाचार्य फोजिया अब्दुल्लाह नवाज को पीएचडी की मानद उपाधि से नवाजा गया है।
अब्दुल्लाह नवाज और फोजिया प्रसिद्ध शायर डॉ. नवाज देवबंदी के पुत्र व पुत्रवधू हैं, जो उनके मार्गदर्शन में नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में बेटियों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। डॉ. नवाज ने बताया कि कैनेडी यूनिवर्सिटी फरोरिडा, यूएसए भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षाविदों को पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित कर रही है। नोएडा में हुए कार्यक्रम में अंग्रेजी माध्यम के नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल के प्रशासक अब्दुल्लाह नवाज और प्रधानाचार्या फोजिया को यह सम्मान दिया गया। मंगलवार को स्कूल में स्टॉफ और छात्राओं ने दोनों का स्वागत किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष इनाम कुरैशी, डॉ. डीके जैन, पूर्व प्रधानाचार्य शमीम मुर्तजा फारुकी, डॉ. इकरामुलहक, नजम उस्मानी, डॉ. आजम, वरिष्ठ समाजसेवी श्याम कुमार अग्रवाल, सईद अंसारी, अब्दुल वली खान, डॉ. अनवर सईद, डॉ. अख्तर सईद, सुनील जैन आदि ने हर्ष जताया।
समीर चौधरी।
0 Comments