देवबंद: जामिया तिब्बिया देवबन्द के निदेशक-प्रबंधक एवं आल इण्डिया मेडिकल तिब्बिी कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डा0 अनवर सईद को बदायुं मे नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल ऐसोसियेशन यूनानी फोरम की और से यूनानी डे के मौके़ पर मसीहउल मुल्क हकीम अजमल खां एवार्ड से नवाज़ा गया। डा0 अनवर सईद को हकीम अजमल खां एवार्ड मिलने पर नगर में जश्न का माहोल है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. अनवार सईद (अध्यक्ष, ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस, उत्तर प्रदेश) ने अपने संबोधन में कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति न केवल हमारी विरासत है, बल्कि यह आज भी लाखों लोगों के लिए एक प्रभावी और कारगर चिकित्सा पद्धति बनी हुई है। हमें इसे आगे बढ़ाने और आधुनिक विज्ञान के साथ समन्वय स्थापित करने की जरूरत है। यह देखकर अत्यंत हर्ष हो रहा है कि यूनानी चिकित्सा से जुड़े चिकित्सक और संस्थाएं इसके प्रचार-प्रसार और उन्नति के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल ऐसोसियेशन यूनानी फोरम के द्वारा डा0 फाज़िल आला हज़रत फाउंडेशन बरेली यूनानी चिकित्सा शिक्षा में विशेष योगदान के लिए मसीहउलमुलक हकीम अजमल खान अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के कंविनर डा0 शकील अहमद को- कंविनर डा0 ज़ाहिद हुसैन और डा0 आई0एम0 तबाब का आभार वयक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल ऐसोसियेशन यूनानी फोरम अपना योगदान दे रही है वह बहुत ही सराहनिय है जिससे आयुष चिकित्सकों को काफी लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर डा0 नवाज़ देवबंदी, डी0 के0 जैन, डा0 एस0 ए0 अज़ीज़, डा0 संजय शर्मा, शाहिद अली, असद जमाल फैज़ी, अमजद ईलाही, डा0 अख्तर सईद, डा0 अनीस अहमद, डा0 अहतशामुल हक़, डा0 फसीह, तथा कालेज के समस्त स्टाॅफ ने डा0 अनवर सईद को मसीहउल मुल्क हकीम अजमल खां एवार्ड मिलने पर बधाई दी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments