देवबंद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष दिलशाद चार्ली ने विद्युत निगम अधिकारियों से रमज़ान माह में सवेरे होने वाली विद्युत कटौती को समाप्त किए जाने की मांग की है।
दिलशाद चार्ली ने कहा कि निगम ने सवेरे पांच बजे से सात बजे तक की विद्युत कटौती का शेड्यूल बनाया हुआ है। लेकिन अब रमज़ान माह आरंभ होने के चलते लोग देर रात तक इबादत करते हैं और सवेरे उठकर सहरी खाते हैं। इसके उपरांत वह नमाज अदा करने मस्जिदों को जाते हैं। ऐसे में सवेरे पांच बजे बिजली काट दी जाती है। जिससे रोजेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिलशाद ने निगम अधिकारियों से रमज़ान माह में जनता के हित को ध्यान में रखकर सवेरे होने वाली कटौती को समाप्त करने की मांग की है।
समीर चौधरी।
0 Comments