स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल में ‘स्टडी अब्रॉड’ सत्र का सफल आयोजन, विद्यार्थियों में जागी वैश्विक शिक्षा की नई उम्मीद।

देवबंद:  स्प्रिंगडेल स्कूल देवबंद में शुक्रवार को ‘स्टडी अब्रॉड सत्र’ का प्रभावशाली आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विदेशी शिक्षा, अंतरराष्ट्रीय अवसरों और वैश्विक करियर के लिए आवश्यक तैयारियों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में यूनाइटेड किंगडम से आई ग्लोबल एजुकेशन टीम की डायरेक्टर, सेल्स एंड ऑपरेशंस, सुश्री मिशेल ब्राउन मुख्य वक्ता रहीं, जिन्होंने छात्रों को विदेशी शिक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत और व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की हेडमिस्ट्रेस द्वारा प्रतिष्ठित स्कूल तराना की प्रस्तुति से हुई। उन्होंने कहा कि यह तराना संस्थापक श्री फैज़ान उल हक साहब और उनके सपूतों द्वारा स्थापित शैक्षणिक मूल्यों तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के संकल्प को दर्शाता है। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा तराना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गरिमामय वातावरण प्रदान किया गया।
मुख्य सत्र में सुश्री मिशेल ब्राउन ने विदेश में अध्ययन के लाभ, छात्रवृत्ति योजनाएँ, वित्तीय प्रबंधन, वैश्विक रोजगार क्षमता तथा विभिन्न देशों में उपलब्ध शैक्षणिक अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, “वैश्विक शिक्षा केवल एक डिग्री हासिल करना नहीं है, बल्कि यह भविष्य में मिलने वाले अनगिनत अवसरों का दरवाज़ा खोलती है। यह आपके जीवन का सबसे बड़ा निवेश है।”
यूनिवर्सिटी ऑफ सुन्दरलंंड के विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मेडिकल शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों पर भी विशेष जानकारी दी।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरपर्सन साद सिद्दीकी और अहमद फ़ैज़ान सिद्दीकी ने विद्यार्थियों को विदेशी शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत अवसर उपलब्ध कराने की स्कूल की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने बताया कि ग्लोबल एजुकेशन संस्था विश्वभर के 300 से अधिक कॉलेजों से संबद्ध है, जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा के कई विकल्प प्राप्त होते हैं।
ग्लोबल एजुकेशन संस्था ने स्कूल में एक स्थायी परामर्शदाता (Permanent Counsellor) नियुक्त करने की घोषणा की, जो विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन, छात्रवृत्ति और वीज़ा प्रक्रिया में निरंतर सहयोग प्रदान करेगा। संस्था ने यह आश्वासन भी दिया कि योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिलाने और वीज़ा अनुमोदन की प्रक्रिया को सरल बनाने में पूरा सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर चेयरपर्सन श्री साद सिद्दीकी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि ग्लोबल एजुकेशन संस्था स्प्रिंगडेल स्कूल के कम से कम पाँच विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु विदेश भेजने में सर्वांगीण सहायता प्रदान करेगी। इस घोषणा से छात्रों में अत्यधिक उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों के प्रश्नोत्तर सत्र और प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह सत्र विद्यार्थियों को विदेशी शिक्षा की दिशा में प्रेरित करने वाला और उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश