स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, देवबंद में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

देवबंद: स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, देवबंद में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर रहा और पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौरव की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने उपस्थित स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने संविधान की महत्ता, नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्यों तथा देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन  साद सिद्दीकी ने सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें एकजुटता, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। विद्यालय परिवार ने देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश