देवबंद: बेनिसन स्कूल में 26 जनवरी को भारत का 76वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को तिरंगे झंडों, गुब्बारों एवं देशभक्ति संदेशों से आकर्षक ढंग से सजाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रीकांत चौधरी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं कर्मचारीगणों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया, जिससे पूरा वातावरण देशप्रेम की भावना से गूँज उठा। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ, नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। विद्यार्थियों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संविधान के महत्व तथा राष्ट्रप्रेम का प्रभावशाली संदेश दिया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशकगण श्रीमती शाइस्ता चौधरी एवं श्री नदीम चौधरी ने विद्यार्थियों को शुभाशीर्वाद देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान, अधिकारों एवं कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। प्राचार्य श्रीकांत चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाकर एक आदर्श नागरिक बनना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश की एकता, अखंडता और संविधान की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली। सम्पूर्ण कार्यक्रम अनुशासित, प्रेरणादायक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत रहा, जो सभी के लिए यादगार बन गया।
समीर चौधरी।

0 Comments