देवबंद: रमजान माह में सुबह 5 बजे का कट बदलने को लेकर सभासदों ने विद्युत विभाग के एक्साईन को ज्ञापन सौंपा।
आज सभासद वाजिद मलिक के नेतृत्व में अन्य सभासदों ने विद्युत विभाग के एक्सईएन को सुबह 5 बजे का कट बदलने को लेकर एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया है कि रमजान का महीना चल रहा है जिसमें मुसलमान सुबह 4 बजे शहरी करते हैं और उसके बाद मस्जिदों मे नमाज़ के लिए जाते हैं, सुबह 5 बजे का कट लगने के कारण नगरवासियों को शहरी में पानी की समस्या और नमाज के लिए मस्जिदों में अंधेरे में जाना पड़ता है, सभासदों ने एक्साईन से सुबह 5 बजे के कट कि जगह 6:00 बजे का कट लगाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में सभासद वाजिद मलिक, सभासद शाहिद हसन, सभासद औसाफ सिद्दीकी, सभासद पति डॉक्टर असलम अली, सभासद रिजवान गौड ,सभासद पति वसीम मलिक, सभासद पति शराफत मलिक, सभासद पति आसिफ लियाकत आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments