दून वैली में धूमधाम से मनाया गया होली का त्योहार।

देवबंद: दून वैली स्कूल में होली के पर्व की पूर्व सन्ध्या पर स्कूल के सभी सदस्यो की ओर से होली मिलन के अवसर पर नृत्य, हास्य आदि की प्रस्तुतियाँ देकर रंगोत्सव का शानदार आयोजन किया गया ।
आज के रंगोत्सव का शुभारंम मध्यान्ह में स्कूल के चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता जी, मैनेजर श्रीमती सुमन सिंघल जी, स्कूल के डायरेक्टर श्री अनुराग सिंघल जी, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी, क्वालिटी हेड श्रीमती अर्चना शर्मा जी व उप-प्रधानाचार्यो श्रीमती तनुज कपिल जी व श्री हरदीप सिंह जी व सभी शिक्षको के साथ किया गया।
कार्यक्रम में ‘आज बिरज में होली रे रसिया’ पर सामूहिक नृत्य ने सभी में होली के उल्लास का रंग भर दिया । हास्य, हर्ष एवं उल्लास के रंगो से सराबोर रंगोत्सव के इस कार्यक्रम में स्कूल के संगीत व नृत्य विभाग की ओर से नृत्य व गीतों की अद्भुत प्रस्तुति से अपनी अद्वितीय प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया ।
मु॰नगर से पधारे संगीत शिक्षक श्री कुलदीप जी तथा देवबन्द ब्रांच के श्री बालकृष्ण दीक्षित व अरूण आर्या जी ने ऐसा समा बांधा की सभी उनकी जादुई स्वर लहरी व तानों में खो से गये । कार्यक्रम के अन्तिम चरण में विद्यालय के चेयरमैन श्री राज किशोर गुप्ता जी व निर्देशक श्री अनुराग सिंघल जी ने समस्त स्टाफ को होली की शुभकामनाएं देते हुए अध्यापकों द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की और बताया कि विभिन्न रंगो से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय व जाति के बंधन तोड़कर भाईचारे का संदेश देता है। होली के रंग सभी प्रकार के मतभेद को दूर कर सामाजिक सौहार्द बढ़ाने का कार्य करते हैं।
द दून वैली की मैनेजर श्रीमती सुमन सिंघल जी तथा प्रधानाचार्या सीमा शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए होली पर हर्बल रंगो का प्रयोग करने व पानी की बचत करने की अपील की। इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी तथा होली के विभिन्न पारम्परिक पकवानों तथा गुजिया का लुत्फ़ उठाया। इस कार्यक्रम का संचालन कु॰ प्रियंका ध्यानी व श्री आर्यन भारद्वाज ने सफलतापूर्वक किया । इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma