देवबंद आगमन पर ट्रस्ट ने किया अभिजीत गोरई का अभिनंदन।

देवबंद: गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पैंथकाइंड लैब्स के वाइस प्रेसिडेंट अभिजीत गोरई का देवबंद आगमन पर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। रेलवे रोड़ स्थित ट्रस्ट कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पैथकाइंड लैब्स के सहयोग से क्षेत्र के लोगों को सस्ती दर पर ब्लड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस सहयोग के लिए पैथकाइंड के अधिकारीगण बधाई के पात्र है।
महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा सस्ती दरों पर टेस्ट किया जा रहा है। जहां प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को गुरूद्वारा साहिब स्थित सेंटर में कैम्प लगाकर लोगों को मात्र 10 रूपये में ब्लड टेस्ट की सुविधा दी जा रही है। ट्रस्ट की ओर से पैंथकाइंड लैब्स के वाइस प्रेसीडेंट अभिजीत गोरई को स्मृति चिहन देकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान हरविंदर सिंह बेदी, सचिन छाबड़ा, संदीप सैनी, हंसदीप सिंह, बलदीप सिंह, विरेंद्र सिंह उप्पल, बालेंद्र सिंह, जसमीत सिंह आदि मौजूद रहे।
 
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma