देवबंद: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को देवबंद पहुंचे। उन्होंने यूपी कृषि मंत्री के बयान पर आपत्ति जताई। साथ ही गन्ना भुगतान नहीं करने वाली मिलों पर भड़ास निकाली। संभल प्रकरण पर उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरा देश बोल रहा। राजा की क्या पालिसी है, वह ही जानते हैं।
रविवार को ब्रह्मïकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की देवबंद शाखा के नए भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राकेश टिकैत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए यूपी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के उस बयान पर एतराज जताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हर साल गन्ने के रेट नहीं बढ़ते है। राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि मंत्री के इस बयान से किसानों में निराशा है, उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई के हिसाब से फसलों का दाम नहीं बढ़ रहा है। बिजली को प्राइवेट किए जाना बहुत बड़ा मुद्दा है। कहा कि गन्ना मिलें बकाया भुगतान नहीं कर रही है। भुगतान नहीं करने वाली शुगर फैक्ट्रियों का इलाज होना चाहिए। इनके प्लांट बंद होने चाहिए या फिर गन्ना डायवर्ट करना पड़ेगा। गन्ना भुगतान मामले में सरकार को किसानों सहयोग करना चाहिए। भूमि अधिग्रहण पर कहा कि सर्किल रेट नहीं बढऩे से बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि महंगाई बढ़ी है तो सर्किल रेट भी बढऩा चाहिए।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments