स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में चार लोग गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर।

देवबंद: स्टेट हाईवे-59 पर डीसीएम और टाटा-एस (छोटा हाथी) की आमने सामने की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर थाना छपार के बसेड़ा गांव निवासी जुलफिक्कार (40) और फुरकान (37) छोटा हाथी वाहन में सवार होकर गागलहेड़ी पशु पीठ में गए थे। वाहन को बसेड़ा का ही घसीटा चला रहा था। शाम करीब चार बजे वह पीठ से भैंस खरीदकर वापस लौट रहे थे। जब वह राज्य राजमार्ग स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के समीप पहुंचा तो गलत दिशा से आ रहे रहे तेज गति डीसीएम ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें जुलफिक्कार, फुरकान, घसीटा और डीसीएम चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने बाद कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश