पूजा स्थल संरक्षण कानून पर 12 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ करेगी सुनवाई, जमीयत की याचिका पर पीठ का गठन।

देवबंद: देश में मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन जमीयत उलेमा ए हिंद द्वारा संभल प्रकरण की पृष्ठभूमि में पूजा स्थलों की सुरक्षा पर कानून के संबंध में दायर की गई याचिका पर आगामी 12 दिसंबर को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय विशेष पीठ सुनवाई करेगी।

शनिवार को जारी बयान में जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सुनवाई की तिथि निर्धारित होने को आशाजनक बताते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि न्याय की जीत होगी। मौलाना मदनी ने कहा कि 1991 वर्शिप एक्ट के बावजूद सांप्रदायिक तत्व फिर से झूठ और नफरत का खेल खेलते हुए देश की शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। मौलाना मदनी ने कहा कि हमें खुशी है कि देश के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने एक विशेष पीठ का गठन किया है। जो उनकी अपील पर पूजा स्थलों की सुरक्षा पर कानून के संबंध में सुनवाई करेगी और उक्त कानून को प्रभावी ढंग से लागू कराएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश