छात्रा ने चाकू से कर दिया रिक्शा चालक पर हमला, घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी छात्रा को भेजा जेल।

देवबंद: छात्रा द्वारा विकलांग रिक्शा चालक को चाकू से हमला कर घायल कर दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा कायम करते हुए आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, आरोपी छात्रा छेड़छाड़ से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात कह रही है।

गांव असदपुर करंजाली निवासी मोहन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह विकलांग है और ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार को वह गांव की ही एक छात्रा देवबंद से लेकर गांव गया था। आरोप है कि छात्रा पैसे लाने की बात कहते हुए घर के भीतर चली गई और कुछ देर बाद हाथ में चाकू लेकर वापस लौटी और इससे पहले की वह कुछ समझ पाता उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, आरोपी छात्रा का कहना है कि रिक्शा चालक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ छेड़छाड़ की थी, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में प्रत्येक पहलु से जांच की जा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश