देवबंद: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राधा वल्लभ मंदिर के पीछे की तरफ सट्टे की खाईबाड़ी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने आठ हजार 800 रुपये बरामद किए।
नगर के कई मोहल्लों में सट्टा एवं नशीले पद्धार्थ का कारोबार खुलेआम चल रहा है। रविवार को पुलिस ने मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी मधु पुत्र राधे श्याम और गांव हाशिमपुरा निवासी अर्जुन को राधा वल्लभ मंदिर के पीछे की तरफ से गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम की धारा 13 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए रविवार को जेल भेज दिया। आरोपियों के पास आठ हजार 800 रुपये की नगदी सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुई।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments