जीवन की सच्चाई व्यक्त करते हैं गुलजार साहब के गीत, मशहूर अभिनेता अनूप सोनी से मुलाकात।

मुंबई: (शिब्ली रामपुरी) सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर और सच्ची घटनाओं पर आधारित क्राइम पेट्रोल से घर-घर पहचान बनाने वाले पापुलर एक्टर अनूप सोनी ने कहा कि गुलजार साहब के जो गीत हैं उनमें कहीं ना कहीं जीवन का सत्य छिपा होता है और आज ऐसे गीत लिखने वाले कम हैं जैसे गीतकार गुलजार साहब हैं।

अनूप सोनी ने मशहूर फ़िल्म निर्माता निर्देशक और गीतकार गुलजार की किताब के लोकार्पण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. एक बातचीत के दौरान पापुलर एक्टर अनूप सोनी ने कहा कि गुलजार साहब के जो गीत हैं वह मनोरंजन करने के साथ साथ समाज के लिए एक दर्पण की तरह हैं क्योंकि उनके गीतों में एक सच्चाई है और मुझे यह कहने में कोई गुरेज़ नहीं है कि गुलजार साहब जैसे अच्छे लेखक आज बेहद कम हैं. अनूप सोनी ने कहा कि गुलजार साहब की यह किताब पढ़ने में मुझे बेहद खुशी होगी और मुझे यकीन है कि यह किताब सभी को पसंद आएगी.
 अनूप सोनी ने टीवी सीरियल्स के अलावा कई वेब सीरीज़ और फिल्मों में भी बेहतरीन अभिनय किया है और अपनी एक्टिंग के बदौलत वो एक अलग पहचान रखते हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश