देवबंद: देवबंद नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन व मुस्लिम फंड ट्रस्ट के महाप्रबंधक रहे हसीब सिद्दीकी की पुण्यतिथि पर सामाजिक संस्था नजर फाउंडेशन की और से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हसीब सिद्दीकी को याद किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सेवाए देने वाले लोगों को हसीब सिद्दीकी अवार्ड से नवाजा गया।
ईदगाह रोड स्थित महमूद हाल में आयोजित कार्यक्रम में अरबी के प्रसिद्ध विद्वान मौलाना नदीमुलवाजदी ने कहा कि हसीब सिद्दीकी का व्यक्तित्व महान था, जिसे नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने देवबंद शहर के लोगों को मुस्लिम फंड ट्रस्ट की शक्ल में ऐसी सौगात दी है, जिससे जरुरतमंद इससे फायदा उठा रहे है। अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के मौलाना उबैद इकबाल आसिम ने कहा कि हसीब सिद्दीकी ने बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने को तकनीकी शिक्षा के लिए आईटीआई की स्थापना भी की। मुस्लिम फंड ट्रस्ट के प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी ने कहा कि यह मेरी खुशनसीबी है कि अल्लाह ने मुझे अपने पिता के मिशन को आगे बढ़ाने का मौका दिया।
फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी ने कहा कि हसीब सिद्दीकी एक मिशन का नाम था, उन्होंने आर्थिक रूप से परेशान लोगों के लिए मुस्लिम फंड ट्रस्ट को संचालित किया और छात्राएं के लिए कॉलेज की स्थापना की। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाए देने वाले उबैद इकबाल आसिम, नदीमुलवाजदी, सुहैल सिद्दीकी, जर्रार बेग, समीर चौधरी, नौशाद अर्शी, अंसार मसूदी, ताहिर हसन शिबली को हसीब सिद्दीकी अवार्ड से नवाजा गया। अध्यक्षता इनाम कुरैशी व संचालन नजम उस्मानी ने किया। इसमें अदील सिद्दीकी, फैजी सिद्दीकी, नबील मसूदी, अबुल्लाह शहजाद, आकिब इनाम, इशरत बेग, अब्दुल रहीम, मो. आरिफ आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments