देवबंद: जिलाधिकारी सहारनपुर द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने और शेष लक्ष्य की शत प्रतिशत शीघ्र पूरा किये जाने के निर्देश पर नगर पालिका कार्यालय डॉ० धीरेन्द्र कुमार राय अधिशासी अधिकारी व मोहिनी मिश्रा पूर्ति निरीक्षक देवबंद की सहअध्यक्षता में नगर के समस्त डीपू डीलरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि नगर देवबन्द में निर्धारित लक्ष्य कुल 36984 आयुष्मान कार्डों में से 30203 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। जिसमें से 6781 आयुष्मान कार्ड बनने अभी शेष है। इस सम्बन्ध में राशन कार्ड डीलरों द्वारा जानकारी दी गयी है कि कुछ राशन धारक शहर छोडकर बाहर चले गये है व कुछ राशन धारकों के आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट नहीं है व कुछ व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है एवं कुछ लडकियों की शादी हो गयी है। जिस कारण ऐसे लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने में कठिनाईयों आ रही है और शेष लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति नहीं हो पा रही है। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी द्वारा डीपू डीलरों से ऐसे लोगों की सूची पालिका को शीघ्र ही उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे शेष लक्ष्य से ऐसे व्यक्तियों का नाम विलोपित कर लक्ष्य को कम किया जा सके और शेष बचे आयुष्मान कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके।
इस सम्बन्ध में कार्यालय नगर पालिका परिषद देवबन्द में प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा है व दिनांक 13.01.2024 दिन शनिवार व दिनांक 14.01.2024 दिन रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा और आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगो को योजना से लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर पोपिन कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, अबु तालिब लिपिक व नगर के सभी राशन डीपू डीलर उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments