गन्ना मूल्य पांच सौ रुपये क्विंटल किया जाए, डाक बंगले पर हुई भाकियू (पथिक) की मासिक बैठक, विभिन्न मांगों पर हुई चर्चा।

देवबंद: गन्ना मूल्य पांच सौ रुपये क्विंटल सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (पथिक) की मासिक बैठक में चर्चा की गई। साथ ही मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।

बुधवार को डाक बंगले पर आयोजित बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सुमित ने कहा कि गन्ना मिल को चलते दो माह से अधिक हो गया है लेकिन गन्ने का भाव सरकार ने अभी तक घोषित नहीं किया। गन्ना मूल्य भुगतान को देखते हुए गन्ने का भाव पांच रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। तहसील अध्यक्ष विकल त्यागी ने कहा की किसानों की सम्मान निधि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये की जाए। मांगों को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम अंकुर वर्मा को सौंपा। जिसमें गन्ना लागत को देखते हुए भाव पांच सौ रुपये क्विंटल करने, किसानों के दो लाख रुपये तक के सभी कर्ज माफ करने, एमएसपी गारंटी कानून लागू करने सहित अन्य मांगे रखी गई है। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए दुगचाड़ा निवासी सुमित को ब्लाक अध्यक्ष नागल मनोनीत किया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव पिरथी सिंह, मंडल अध्यक्ष शेर सिंह गुर्जर, सुरेंद्र, राव नौशाद, सुमित, मदनपाल, सुमित शर्मा आदि मौजूद रहे।  

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश