जनपद में अकीदत से अदा की गई जुमा की नमाज़, दूसरी तरफ खूब उड़ा रंग गुलाल, अधिकारियों ने ली राहत की सांस, सांसद ने पहले खेली होली फिर पढ़ी नमाज।

सहारनपुर/देवबंद: आज शुक्रवार को जनपद में रंगों का पर्व होली और जुमा की नमाज शांतिपूर्वक ढंग से अदा की गई और सहारनपुर जिले ने एक बार फिर अपनी गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल कायम रखी और यहां के लोगों ने अमन व शांति, आपसी भाईचारे और एकता का मजबूत संदेश दिया। जनपद में आला अधिकारियों, उलेमा और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की ओर से मुस्लिम समाज से अपने घरों के आसपास, मोहल्लों व गांव की मस्जिदों में ही नमाज जुमा पढ़ने की अपील की गई थी, जिस पर अमल देखने को मिला। वही कई मस्जिदों में रंगों के पर्व के चलते 2:00 बजे के बाद जुमा की नमाज अदा की गई है। 
शुक्रवार को जहां जिले में पूरे हर्ष उल्लास के साथ सुबह से ही होली का त्यौहार मनाया गया। वहीं दोपहर बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने पूरी अकीदत के साथ जुम्मे की नमाज अदा की। नमाज अदा करके रोजेदारों ने देश में अमन शांति और भाईचारे की दुआएं मांगी। हालांकि इस दौरान पुलिस और आला अधिकारी सतर्क रहे और लगातार मिली जुली आबादियों में गश्त करते दिखाई दिए, नमाजे जुमा और होली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने भी चेन की सांस ली। 
सहारनपुर की जामा मस्जिद व सहारनपुर और देवबंद सहित अन्य कस्बों में कई मस्जिदों में होली का पर्व होने के चलते 2:00 बजे के बाद नमाज जुमा अदा की गई। जामा मस्जिद सहारनपुर के प्रबंधक मौलाना फरीद मजाहिरी ने कहा की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग नमाज अदा करके लोगों ने दुआएं की और अपने घरों को लौट गए। उन्होंने सभी को भाईचारे और अमन व एकता को मजबूत करने के लिए बधाई दी। 
देवबंद में भी सभी मस्जिदों में रोजगारों ने अकीदत के साथ जुमे की नमाज अदा की और दुआएं मांगी, हालांकि आज देवबंद में देहात से रोजेदारों के न आने के चलते जहां मस्जिदों में भीड़ कम रही वहीं बाजारों की रौनक भी फीकी रही है। होली के चलते लोगों ने उलेमा की अपील पर अमल करते हुए अपने आसपास की मस्जिदों में ही जुमा की नमाज पढ़ी, जिसके कारण दारूल उलूम क्षेत्र के बाज़ार ठंडे रहे।
दारुल उलूम देवबंद की मस्जिद रशीद में मौलाना मोहम्मद सलमान बिजनौरी ने नमाज जुमा अदा कराई और रमजान की फजीलत पर प्रकाश डालते हुए लोगों को अपने आमाल सुधारने और अल्लाह के रस्सी को मजबूती से पकड़ने की नसीहत की। वही छत्ता मस्जिद में जमीयत उलेमा हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने नमाज जुमा के बाद लोगों को दीन की बातें बताते हुए सीधे रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इसके अलावा नगर की अन्य मस्जिदों में नमाज जुमा अदा की गई।
उधर, सहारनपुर में सांसद इमरान मसूद ने अपने आवास पर जमकर होली के रंग उड़ाए, बाद में सांसद ने जुमे की नमाज अदा की और लोगों से आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का आह्वान किया। 
आला अधिकारियों ने इस संबंध में कहा कि जनपद में होली का त्योहार और जुमा की नमाज शांतिपूर्वक ढंग से अदा की गई। जनपद का माहौल पूरी तरीके से शांतिपूर्ण है। उन्होंने लोगों को अमन और भाईचारा मजबूत बनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है। किसी को भी जनपद का माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद 

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma