देवबंद: राज्जूपुर गांव में रोजा इफ्तार कार्यक्रम के दौरान गाली गलौज करने को लेकर मारपीट हो गई। इसमें दो भाई घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राज्जुपुर गांव निवासी उमैर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह हरियाणा के गुरूग्राम में व्यापार करता है। होली की छुट्टी पर वह घर आया हुआ था और रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया था। आरोप है कि पडोस में रहने वाला एक व्यक्ति उससे जलता है, इसी को लेकर वह शुक्रवार की शाम गाली गलौज करने लगा। उमैर का आरोप है कि जब पिता शाहआलम और चाचा महसर ने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर दोनों को मारना पीटना शुरू कर दिया। इसमें वह घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments