ब्रेकिंग न्यूज़: देवबंद के एक रेस्टोरेंट में लगी भयानक आग, मौके पर मची अफरा तफरी।

ब्रेकिंग न्यूज़: देवबंद के एक रेस्टोरेंट में लगी भयानक आग, मौके पर मची अफरा तफरी।
देवबंद: रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सिलेंडर में आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा होगा, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया था। बताया जाता है गैस सिलेंडर पर काम करते हुए ये आग लगी  है लेकिन गनीमत रही बड़ा हादसा होने से बच गया।

देवबंद के रेलवे रोड पर अग्रवाल स्वीट्स कॉर्नर में शाम करीब पांच बजे कारीगर मिठाई आदि बना रहे थे। इसी दौरान अचानक सिलेंडर लीकेज हो गया। जिसने आग पकड़ ली। आग भभकते ही कारीगारों ने भागकर अपनी जान बचाई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने फायर सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में सूचना फायर ब्रिगेड स्टेशन पर दी गई। फायर ब्रिगेड टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान दोनों तरफ आवाजाही बंद रही। दुकान स्वामी के मुताबिक आग लगने से काफी नुकसान हुआ है।

रिपोर्ट-समीर चौधरी/इकराम अंसारी।


Post a Comment

0 Comments

देश