आज देवबंद-रुडक़ी रेलमार्ग के निरीक्षण से पूर्व सीआरएस दिनेश चंद देशवाल समेत अन्य अधिकारियों ने देवबंद स्टेशन पर पूजा अर्चना की। पंडित मुकेश शांडिल्य ने पूजा संपन्न कराई। इसके बाद आठ मोटर ट्रालियों में बैठकर अधिकारियों ने निरीक्षण आरंभ किया। रेलमार्ग पर पडऩे वाले बड़े व छोटे ब्रिज, बन्हेड़ा खास व झबरेड़ा रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग, यार्ड, लेवल क्रासिंग आदि पर सुरक्षा से जुड़े मानकों को बारीकि से परखा गया। सीआरएस बीच-बीच में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते रहे। मोटरट्राली के बाद सीआरएस ने देवबंद से रुडक़ी तक करीब 29.50 किमी के इस रेलमार्ग पर 130 किमी प्रति घंटा की गति से स्पेशल ट्रेन चलाकर ट्रायल किया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रविंद्र कुमार ने बताया कि देवबंद-रुडक़ी रेलमार्ग पर सीआरएस का ट्रायल सफल रहा है। इस दौरान सुरक्षा से जुड़े सभी मानक सही पाए जाने पर सीआरएस ने संतुष्टि जताई है। इस मौके पर उनके साथ चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर (सीएओ बीएस तोमर, चीफ इंजीनियर कश्मीरी गेट, दलीप कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर ब्रिज आरपी सिंह, मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार समेत दिल्ली व मुरादाबाद मंडल के कंस्ट्रक्शन समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments