चलती कार अचानक बनी आग का गोला, बाइक सवार दो युवक चपेट में आकर गंभीर घायल, राज्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचाया।

देवबंद: दिल्ली नंबर की वैगनआर कार देवबंद के कासिमपुरा फाटक के निकट पहुंची तो अचानक का गोला बन गई। बताया जा रहा है कार सवारो ने कार का शीशा तोड़ कर बमुश्किल अपनी जान बचाई, लेकिन जलती कार की चपेट में आकर  बाईक सवार खडंजा अहमदपुर निवासी दो युवक अनस और आसिफ गम्भीर घायल हो गया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह का काफिला भी इसी सड़क से होकर गुज़र रहा था।
उन्होने तुरंत अपनी कार रूकवा कर एम्बुलेंस को फोन किया और घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करावाया। वहां से लोक निर्माण विभाग के मंत्री और पालिकाध्यक्ष सीधे अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना। राज्यमंत्री कुवर बृजेश सिहं द्वारा घायलों को समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल के परिजनो उनका धन्यवाद किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और कार मे सवार लोगो के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है। सूचन पर मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma