पूर्व सभासद अय्यूब बेग के आवास पर पहुंच कर सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने दी ईद मुबारकबाद।

देवबंद: ईद के मौके पर पूर्व सभासद अय्यूब बेग के आवास पर सामाजिक राजनीतिक लोगों का ईद मुबारकबाद का सिलसिला चलत रहा है। गंगा जमुना तहजीब का पैगाम मीठी सवैया शीर खिलाकर इक दूसरे से गले मिलकर देवबंद भाईचारे का संगम रहा।
मुख्य रूप से बधाई देने आए नगरपालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर,  सपा नेता कार्तिक राणा,  डॉक्टर डी के जैन, सभासद अंकित राणा, सभासद अजय गांधी, विजेश कंसल वरिष्ठ भाजपा नेता, नितिन गुप्ता, गगन मित्तल, राजेश सिंघल, विवेक तायल, प्रमोद गर्ग, चौधरी विजयपाल, दीपक शर्मा, सरदार रिंकू सिंह, दीपक अग्रवाल,  शिवम् सिंघल, ठाकुर सुखपाल, के पी सिंह, अनूप सिंह, विपिन त्यागी, रकम सिंह,  दिलशेर खान, राहुल कुमार, रोहित, रवि राणा, मोहन राणा, प्रदीप चौधरी, अंकित चौधरी, मनीष त्यागी, साजिद त्यागी, इरशाद अहमद, आसिफ अंसार सहित अनेक गणमान्य रहे। अपने आवास पर आए सभी सम्मानित मेहमानों का पूर्व सभासद अय्यूब बेग महबूब बेग मरगूब बेग ने शुक्रिया अदा किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma