देवबंद के नवनियुक्त कोतवाल ने संभाला चार्ज, चौकी प्रभारी और निरीक्षकों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।

देवबंद: कोतवाली देवबंद के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सोनकर ने रविवार को चार्ज ग्रहण कर थाना क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी और निरीक्षकों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रविवार को कोतवाली निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सोनकर ने कार्यालय में सभी चौकी प्रभारी और निरीक्षकों की बैठक लेते हुए कहा क्षेत्र में अपराध और अपराधी बर्दाश्त नहीं होंगे। उन्होंने सभी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी अपराधी पनप न पाए।  उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था बिगड़ने वाले लोगों पर कड़ा शिकंजा कसा जाएगा। ऐसे लोगों से पुलिस प्राथमिकता के आधार पर नी निपटने का काम करेगी। किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब हो कि धर्मेंद्र सोनकर इससे पहले सहारनपुर के सिटी कोतवाली, मंडी कोतवाली समेत कई थानों में रह चुके हैं। बैठक में सभी चौकी प्रभारी मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma