देवबंद: दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबंद के लिए एक गौरवपूर्ण और यादगार पल रहा, जब विद्यालय के कक्षा 11 के एक छात्र दिव्य मोंगा ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा भवन में आयोजित प्रतिष्ठित विकसित भारत युवा संसद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एक प्रभावी भाषण दिया। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे, जिससे यह अवसर और भी खास हो गया।
छात्र सहारनपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान 150 प्रतिभागियों में से चुने गए शीर्ष 3 में शामिल था। पूरे राज्य से केवल 240 छात्रों को राज्य स्तरीय दौर के लिए चुना गया, जिससे यह उपलब्धि एक उल्लेखनीय मील का पत्थर बन गई।
दिव्य मोंगा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह पल उसके जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक था। उन्होंने अपने स्कूल की प्रधानाचार्या और अपने सभी शिक्षकों को धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हे इस मुकाम तक पहुंचने के लिए लगातार प्रेरित और प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता जी व प्रधानाचार्या डॉ० सीमा शर्मा जी ने दिव्य मोंगा को विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments