देवबंद: नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ईनाम देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। सोमवार को स्प्रिंग डेल स्कूल के दोनों कैंपस का जॉइंट कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नर्सरी से आठवीं तक के वार्षिक परिणाम की घोषणा की है जिसमें छात्र-छात्राओं ने उच्च अंकों से कामयाबी हासिल करके अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया।
इस मौके पर स्कूल senior campus के प्रिंसपल salim Raj ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी सफलता की शुरुआत है। उन्होंने सभी बच्चों को आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि सभी बच्चे अपने सपनों को पूरा करें और सफलता की ऊंचाइयों को छुएं। प्रिंसपल ने आगे कहा कि हमारा स्टाफ और प्रबंधन उन सभी माता-पिता को हार्दिक बधाई देते हैं जिनके बच्चे स्प्रिंगडेल में पढ़ते हैं।
स्कूल चेयरमैन साद सिद्दीकी ने सभी माता-पीताओं का आभार जताते हुए बताया कि स्प्रिंग डेल स्कूल का उद्देश्य न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है, बल्कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना भी है। साद सिद्दीकी ने कहा कि बच्चों की कामयाबी से वह अपने पिता मरहूम फैजान सिद्दीकी का सपना पूरा होते हुए देखते हैं, उन्हें बहुत ही खुशी होती है जब बच्चे अच्छे नंबरों से पास होते हैं और ऊंचाइयों को छूते हैं। इस दौरान जूनियर कैंपस प्रिंसिपल शिप्रा सहगल और हेड मास्टर मुशीरुजजमा ने सभी बच्चों को बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है कि हमारे बच्चे आज इस मुकाम पर पहुँचे हैं। को: चेयरमैन अहमद सिद्दिकी ने भी सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ और बच्चों के माता-पिता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments