देवबंद: नगर के प्राईमरी नम्बर -8 के 2024-और 2025 की परीक्षा के परिणाम में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक वरीयता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को मुख्य अतिथि डा. वाजिद मलिक ने पुरस्कार देकर छात्रो का उत्साह वर्धन किया
विद्यालय में फर्स्ट सेकंड और थर्ड आए छात्रो कि सूची इस प्रकार रही।
कक्षा (1) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आफिया, (2) सुमय्या, और (3) मौहम्मद बिलाल
कक्षा (2) में ( 1) अब्दुल समद (2) बुशरा (3) जमालुद्दीन शाह
कक्षा (3)-- (1) हिसाब ( 2) नूर हयात (3) नवाज़
कक्षा (4) --(1) कशिश (2)तु बाहर (3) तज़किया
कक्षा-(5) --(1) आसिया (2) असर (3) नमरा स्कूल डॉक्टर वाजिद मलिक द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस दौरान प्रिसिंपल सूफिया शाहिन और विद्यालय कि टीचर्स -हीना चौहान, मिनाक्षी शर्मा, निगहत अन्जुम, किश्वर सुल्ताना मौजूद रही।
मुख्य अतिथि डा. वाजिद मलिक को स्कूल स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डा. वाजिद मलिक ने विद्यालय के स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments