देवबंद: संदिग्ध परिस्थितियों में पिछले नो दिन से लापता आठ वर्षीय बालक का शव बुधवार को गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। परिवार वालों का आरोप है कि बच्चे की निर्मम हत्या की गई है क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान मौजूद हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला पठानपुरा निवासी राशिद का आठ वर्षीय बेटा साजिद पिछले 25 मार्च को घर के बाहर खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। बच्चे के वापस न लौटने पर परिजनों ने कोतवाली पहुंच बच्चे को सकुशल बरामद कराने की मांग की थी। इस मामले में राशिद ने अपने ही ससुरालियों पर बच्चे को उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई थी। इसी दौरान बुधवार को भायला मार्ग पर पुलिस को गन्ने के खेत में किसी बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिली। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान राशिद के लापता बेटे साजिद के रूप में हुई। बच्चे की लाश मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बालक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं जिसके चलते परिजन बच्चे की हत्या होने की बात कह रहे हैं। कोतवाली बीने चौधरी का कहना है कि मृतक बच्चे के पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा। परिजनों द्वारा नामजद किए गए आरोपियों में से एक को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
उधर, बुधवार की शाम मासूम बच्चे का शव जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के घर पर मौजूद सैकड़ों लोग शव लेकर नगर के सुभाष चौक पहुंच गए और सडक़ पर रख जाम लगा दिया। आक्रोषित भीड़ का कहना था कि उनके मासूम बच्चे की इस तरह हत्या की गई है कि उसके शव में कीड़े तक चल रहे हैं। इसलिए हत्यारोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जाम की सूचना मिलते हुए सीओ रविकांत पाराशर व कोतवाल बीनू चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन बच्चे का शव लेकर वापस लौट गए।
रियाज़ अहमद।
0 Comments