देवबंद: केंद्रीय रेलवे एवं संचार, इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को देवबंद पहुंचकर यहां विभिन्न स्कूलों के बच्चों से संवाद किया। इस दौरान बच्चों ने रेलमंत्री के सवालों के जवाब दिया।
मैपल्स एकेडमी में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान दून वैली पब्लिक स्कूल की 11वीं की मेधावी छात्रा मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के महाप्रबंधक सुहेल सिद्दीकी की पुत्री हलीमा सादिया ने रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (पूर्व आईएएस अधिकारी) के सभी सवालों का बहुत शानदार अंदाज में सटीक जवाब देकर उल्लेखनीय प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। जिस पर अश्विनी वैष्णव ने बेहद प्रसन्नता जताते हुए हलीमा सादिया को अपना आशीर्वाद दिया एवं प्रोत्साहित करते हुए हलीमा को आईएएस अधिकारी बनने की सलाह दी। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हलीमा कि अंदर शानदार प्रतिभाएं हैं, उन्हें यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस अधिकारी बनना चाहिए और देश एवं समाज की सेवा के लिए ये राह चुननी चाहिए।
अश्विनी वैष्णव के सभी सवालों का हलीमा सादिया ने बहुत ही शानदार अंदाज में आत्मविश्वास के साथ सटीक जवाब दिया। जिससे रेलमंत्री बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने हलीमा का मार्गदर्शन करते हुए जमकर प्रशंसा की। इस दौरान हलीमा सादिया को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ विशेष फोटो क्लिक कराने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया और कहा कि हलीमा के अंदर आईएएस अधिकारी बनने की सभी प्रतिभाएं मौजूद हैं। इसलिए उन्हें यूपीएससी को चुनना चाहिए। इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने बच्चों से विभिन्न सवाल किए और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी साथ ही आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए।
हलीमा सादिया की प्रतिभा और आत्मविश्वास को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की और मेधावी छात्रा को अपना टारगेट सामने रखकर मेहनत लगन और मन लगाकर से पढ़ाई करने की सलाह दी।
हलीमा सादिया की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधतंत्र के साथ-साथ परिवार में खुशी का माहौल है और हलीमा के टैलेंट को देखते हुए सभी होनहार बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। राज्यमंत्री बृजेश सिंह के अलावा पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, दून वैली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राज किशोर गुप्ता, प्रधानाचार्य सीमा शर्मा, मेपल्स एकेडमी कर चेयरमैन आलोक गुप्ता, मुस्लिम फंड देवबंद के उपप्रबंधक सैयद आसिफ हुसैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष इनाम कुरैशी, प्रख्यात शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी, लेखक कमल देवबंदी, ईदगाह कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी, मदनी आईटीआई के प्रिंसिपल नौशाद अहमद, पब्लिक गर्ल्स स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सबा हसीब सिद्दीकी, हाफिज अब्दुल खालिक, जावेद उस्मानी और नजम उस्मानी सहित नगर के गणमान्य लोगों ने हलीमा की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए होनहार बेटी को अपनी दुआओं से नवाजा और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी।
0 Comments