ये कैसी विपक्षी एकजुटता, भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता में मुस्लिम नेता नज़रअंदाज़।

दिल्ली: (शिब्ली रामपुरी) लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पटना में आयोजित विपक्षी एकजुटता को लेकर बैठक में 15 विपक्ष के नेताओं की मौजूदगी रही लेकिन इसमें कोई भी मुस्लिम राजनीति करने वाले किसी पार्टी के मुखिया को आमंत्रित नहीं किया गया।
असदुद्दीन ओवैसी से लेकर एयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल को भी यहां नहीं बुलाया गया. जिसके बाद यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर यह कैसी विपक्षी एकजुटता है कि जिसमें मुस्लिम नेताओं को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है इस पर एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी करारा तंज़ कसा है. ओवैसी ने कहा कि हम सच बोलते हैं इसलिए हम को नहीं बुलाया गया है उन्होंने कांग्रेस से लेकर शिवसेना तक पर काफी तीखे प्रहार किए।

 बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक आयोजित हुई जिसमें शिवसेना से लेकर टीएमसी. समाजवादी पार्टी. कांग्रेस समेत 15 विपक्षी दलों के नेताओं की मौजूदगी रही लेकिन मुस्लिम राजनीति करने वाली किसी पार्टी के मुखिया यहां पर दिखाई नहीं दिए जिससे कई सवाल खड़े हुए कि आखिर यह कैसी विपक्षी एकजुटता है कि जिसमें मुसलमानों को नजरअंदाज किया जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी को इस बैठक में बुलाए ना जाने के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने कई राजनीतिक दलों का सियासी गणित बिगाड़ दिया था शायद इसलिए असदुद्दीन ओवैसी से दूरी रखी गई।

Post a Comment

0 Comments

देश