डॉ. उस्मान मसूद रमज़ी बने आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, चिकित्सकों ने दी बधाई।

देवबंद: आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डॉ. उस्मान मसूद रमजी को संगठन का उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।डॉ. उस्मान रमजी की नियुक्ति पर चिकित्सा से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई दी।
रविवार को संगठन के अध्यक्ष डॉ. नितिन राज पाटिल द्वारा जारी किया गया नियुक्ति पत्र डॉ.उस्मान रमजी को सौंपा गया और उन्हें बधाई दी गई।।
इस अवसर पर डॉ. उस्मान रामजी ने आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.नितिन राज पाटिल और डॉक्टर मोहम्मद उबैदुल्ला बैग का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि यूनानी मेडिसिन का प्रचार के लिए प्रदेश स्तर पर काम करेंगे और जन-जन तक यूनानी मेडिसिन के फायदे पहुंचाने का प्रयास करेंगे। डॉ. उस्मान ने कहा कि यूनानी मेडिसिन से लाइलाज बीमारियों का इलाज भी संभव है और इसका किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट या नुकसान नहीं है, यूनानी में बेहद सस्ती दवाइयां होती है जिससे आम लोगों को बहुत लाभ मिलता है। उन्होंने यह जिम्मेदारी दिए जाने पर संगठन के नेतृत्व का आभार जताया। डॉ. उस्मान की नियुक्ति पर चिकित्सा विशेष रुप से यूनानी चिकित्सा से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई दी।
 
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश