देवबंद: मोहल्ला बडजियाउलहक में स्थित इस्लाम सलमानी के आवास पर राष्ट्रीय सलमानी सैन बिरादरी की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी ने समाज में एकजुटता और शिक्षा के लिए काम करने पर बल दिया और कहा कि हमें एकजुट होकर समाज में फैली बुराइयों को खत्म करना चाहिए साथ ही समाज के अंदर शिक्षा के लिए जागरूकता पैदा करनी चाहिए।
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष शाहनवाज सलमानी, सचिव शौकत सलमानी व इसरार सलमानी ने इमरान सलमानी सहारनपुर, शोकिन सलमानी, सलीम सलमानी व सहारनपुर से इमरान सलमानी, इरशाद सलमानी, रियासत सलमानी सहित सभी मेहमानों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मान पत्र के साथ फुलमालाए व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
शाहनवाज़ सलमानी ने शोकत सलमानी, इसरार सलमानी, इस्लाम सलमानी, नानू सलमानी व फरमान सलमानी को भी बिरादरी के लिए उनकी मेहनत मोहब्बत लगन को देखते हुए शोल व माला पहनाकर सम्मानित किय।
बैठक में मोहिद सलमानी, नस्तईन सलमानी, हाफिज शोकत, सलमानी, डा. मुईनुद्दिन सलमानी, रबनवाज, नदीम सलमानी, सलीम सलमानी, गुड्डू सलमानी, सनव्वर सलमानी आदि सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया सभा की। अध्यक्षता नानू सलमानी ने व संचालन नस्तईन सलमानी ने किया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments