साल 2022 में सुर्खियों में रहे सहारनपुर की राजनीति में कई दिग्गज, अब निकाय चुनाव में होगी कड़ी परीक्षा।

सहारनपुर,: (शिब्ली रामपुरी) 2022 अब अलविदा कहने को है चंद दिन शेष रह गए हैं तो ऐसे में यदि सहारनपुर की सियासत की बात करें तो यहां पर कई दिग्गज पूरे वर्ष सुर्खियों में बने रहे और दिसंबर के अंत तक निकाय चुनाव को लेकर भी काफी रणनीति तय की गई हालांकि निकाय चुनाव का मामला अदालत में है और सभी को फैसले का इंतजार है.
इस साल विधानसभा चुनाव के दौरान सहारनपुर के कई कद्दावर नेताओं ने पाला बदलते हुए दूसरी राजनीतिक पार्टियों की शरण ली और वहां से वह चुनावी मैदान में उतरे जिनमे कुछ कामयाब हो गए तो कुछ को करारी हार का सामना भी करना पड़ा।
पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने भाजपा को अलविदा कहते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी का दामन थामा और नकुड़ से चुनावी मैदान में सपा के टिकट पर उतरे लेकिन वहां पर भाजपा के प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने उनको बहुत कम अंतर से चुनावी मैदान में पराजित किया. कुछ समय पहले डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने भाजपा में घर वापसी का प्रयास भी किया लेकिन अभी तक भी भाजपा में शामिल नहीं हो सके माना जा रहा है कि भाजपा में अंदरूनी तौर पर उनको लेकर कुछ नाराजगी है जिसके चलते अभी तक वह भाजपा में शामिल नहीं हो सके हैं।
 इस साल पूर्व विधायक इमरान मसूद भी काफी सुर्खियों में रहे इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़ते हुए समाजवादी पार्टी का दामन थामा था लेकिन वहां पर उनको नजरअंदाज किया गया जिसके बाद कुछ वक्त पहले ही उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में एंट्री ली और वहां उनको अहम जिम्मेदारी भी मिली जिससे इमरान मसूद समर्थकों में काफी खुशी का माहौल है. आशु मलिक और उमर अली खान विधानसभा चुनाव में कामयाबी हासिल कर पहली बार विधायक बने।

 रामपुर मनिहारान की बात करें तो यहां पर निकाय चुनाव में दिग्गज नेताओं के अलावा कई नए चेहरे भी सामने आए जिन्होंने काफी प्रचार करके खुद को जनता के बीच सुर्खियों में बनाए रखा है हालांकि अभी निकाय चुनाव नहीं हुए हैं क्योंकि निकाय चुनाव में आरक्षण का मामला अदालत में है जिस पर जल्दी फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है।
 रामपुर मनिहारान में इमरान मसूद के करीबी आफताब लाला का समाजवादी पार्टी में जाना भी काफी सुर्खियों में रहा.
 पूर्व सांसद प्रतिनिधि और इमरान मसूद के करीबी लोगों में शुमार शाहान अहमद का इमरान मसूद को छोड़कर जाना भी काफी चर्चा में रहा और अब शाहान अहमद समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं.वो लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।
 पत्रकार धर्मेश गुप्ता से लेकर मनोज जैन पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी समेत कई लोग भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.
 बसपा से जोगिंदर चौधरी.आबिद हसन. असलम मलिक. रविंद्र चौधरी और विवेककांत सिंह की मज़बूत दावेदारी है. कांग्रेस से भी एक नाम चर्चा में है।

Post a Comment

0 Comments

देश