भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के भजनों पर जमकर झूम श्रद्धालु, श्री श्याम सलोना सेवा ट्रस्ट के बैनर तले देवीकुंड पर हुआ भजन संध्या कार्यक्रम।
देवबंद: श्री श्याम सलोना सेवा ट्रस्ट (रजि) के बैनर तले आयोजित श्री श्याम वंदना महोत्सव में प्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने भजनों से समा बांध दिया। जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे गीत सुनाकर उन्होंने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
शुक्रवार की रात्रि श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के समीप हुए भजन संध्या कार्यक्रम में पहुंचे प्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए। चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के लिए गाए गए उनके गीत जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे को श्रद्धालुओं ने खूब पसंद किया। इनके अलावा रींग्स के मोड पे इतिहास बना दूंगा, ओ सांवरिया मुझे तेरी जरुरत है और हारा हूं बाबा पर तुझे पे भरोसा है आदि भजन सुनाकर देर रात्रि तक समा बांधे रखा। सुप्रद्धि भजन गायिका साक्षी अग्रवाल ने भी अपनी सुरीली आवाज में भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य यजमान शुभम राज सिंघल ने पूजन कर किया। दीप प्रज्जवलित योगेंद्र गोयल और आशुतोष गुप्ता, सालासर बालाजी को माल्यार्पण राजकिशोर गुप्ता, मां भगवती को चुनरी अर्पण अजय मित्तल, शिव परिवार को माल्यार्पण पुष्कर मिश्रा व श्रीकांत पांडेय, राम दरबार को माल्यार्पण संदीप गुप्ता, धर्मध्वज स्थापना विशाल शर्मा, दिनेश तिवारी ने किया। मुख्य आरती अजय गांधी ने की। मुख्य अतिथि लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश रहे। मंच संचालन मनोज गर्ग व अनुराग सिंघल ने संयुक्त रुप से किया। इसमें मानवेंद्र चौहान खाटू, श्रीराम पुजारी जी महाराज, साध्वी प्राची दीदी, डा. उपेंद्र दत्त शर्मा, स्वामी दीपांकर महाराज, हरिओम सिंघल, विशाल गर्ग, अंकित राणा, विकास चौधरी, अमित गर्ग, शुभम सिंघल, ईशान गौड, विपिन गर्ग, देवीदयाल गर्ग, चौधरी राजपाल, चिराग सिंघल, आकाश रस्तोगी, विनय गुप्ता, आकाश रस्तोगी, मनीष भारती, अभिषेक राठी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
0 Comments