जापान से आये जूड़ो कोच ने छात्र/छात्राओं को समझाई जूड़ो की बारीकियां, बोले हिंदी-जापानी भाई-भाई।
देवबंद: जापान से आये जूड़ों कोच सोमा नागाओ ने सर्वादय ज्ञान पब्लिक स्कूल देवबन्द के छात्र/छात्राओं को जूड़ों की बारीकियो को विस्तार से समझाया।
सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक एवं सचिव दीपक गुप्ता ने बताया की जापान से पधारे जूडो प्रशिक्षक श्री सोम नागाओ के आगमन से जनपद के जूडोकाओं में जबरदस्त उत्साह का संचार हुआ है। आज सोमा नागाओं के द्वारा देवबंद के सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में जुडोकाओ को जूडो की विभिन्न तकनीकों का अभ्यास कराया गया इससे पूर्व सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल के संस्थापक हरी सिंह सैनी, उपप्रबंधक श्रीमती अनीता सैनी, प्रधानाचार्य रुपेश सैनी, समन्वयक शिवकुमार सैनी, श्रीमती वंदना ध्रुव एवं प्रवक्ता शरीरिक शिक्षा व जूडो प्रशिक्षक श्री राजी शर्मा द्वारा माल्यार्पण एवं बुके देकर स्वागत किया गया।
हिंदी जापानी भाई भाई के साथ सोमा नागाओ ने उपस्थित सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जूड़ों के माध्यम से छात्र आत्मरक्षा के गुणों को सीख सकते हैं और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकते है। इस अवसर पर अर्णव गुप्ता स्कूल के सैंकड़ो छात्र छात्राएं शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments