क्रिकेट खेलने के दौरान चले लाठी डंडों में किशोर गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर।
देवबंद: क्रिकेट खेलने के दौरान युवकों के दो पक्षों में हुई मारपीट में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली के गांव इमलिया में
क्रिकेट खेलने के दौरान युवकों के दो पक्षों में आपस कहासुनी दौरान मारपीट हो गई, इस दौरान जमकर चले लाठी डंडों में फरहीन पुत्र फैयाज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद किशोर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिर्पोट: रियाज़ अहमद।
0 Comments