भाकियू तोमर की बैठक में की गई किसानों के समस्याओं पर चर्चा, गन्ना मूल्य पांच सौ रुपए प्रति क्विंटल करने और देवबंद में गृहकर कम करने की मांग।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक बैठक का आयोजन जिला महासचिव हाजी मोहम्मद अब्बास के आवास पर किया गया। इस दौरान किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए गन्ना मूल्य ₹500 प्रति कुंटल करने की मांग की गई।
रविवार को आयोजित बैठक में चीनी मिलों का पेराई सत्र समय से शुरू करने की मांग करते हुए यूनियन के प्रदेश महासचिव डॉ. पंजाब सिंह ने कहा कि गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹500 प्रति कुंटल किया जाए और चीनी मिलों को समय पर अक्टूबर के पहले सप्ताह में चलाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गांगनोली शुगर मिल के ने पिछले सत्र का भी भुगतान नहीं किया गया और नया सत्र चालू होने वाला है इसलिए किसानों का पिछले सारे बकाया का ब्याज सहित भुगतान कराया जाए।
उन्होंने कहा कि जो मिल किसानों का पूरा गन्ना नही ले रहें हैं उन क्षेत्रों में नए मिलों को गन्ना क्रय केंद्र खोलने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि देवबंद में गृह कर सबसे अधिक है इसे जल्दी कम किया जाए।
बैठक की अध्यक्षता पंजाब सिंह ने की और संचालन हाजी अब्बास ने किया। इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक, जिला प्रभारी कार्यकारिणी सुशील कुमार, जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी, फरमान अली, आजाद सिंह, दीपक त्यागी, अतहर, हाजी इस्लाम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments