इंटरमीडिएट में जोया नूर बनी इस्लामिया इंटर कॉलेज की टॉपर, नगर में प्राप्त किया दूसरा स्थान।

इंटरमीडिएट में जोया नूर बनी इस्लामिया इंटर कॉलेज की टॉपर, नगर में प्राप्त किया दूसरा स्थान।
देवबंद: हाल ही में आए यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजों में नगर की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर, अपने परिवार और स्कूलों का नाम रोशन किया है। इस्लामिया इंटर कॉलेज की छात्रा जोया नूर इंटरमीडिएट में 83.60% नंबर हासिल करके अपने कॉलेज की टॉपर बनी और उन्होंने नगर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

शनिवार को आए यूपी बोर्ड के इण्टर व हाईस्कूल के नतीजो में इस्लामिया इण्टर कॉलेज की छात्रा ज़ोया नूर पुत्री अब्दुल वहाब निवासी मोहल्ला बड़जियाऊलहक ने 418 अंको के साथ कॉलेज टॉप किया व नगर में अपूर्वा (420 अंक) के बाद द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अपनी इस कामयाबी का श्रेय उन्होने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने अपने टीचर वासिल अजीम द्वारा कराई गई तैयारियों पर उनका आभार जताया और कहा कि वासिल सर ने बड़े भाई की तरह उनका मार्गदर्शन किया है जिससे उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है। जोया नूर भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है और वह सिविल सर्विस की तैयारी में लगी हुई है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश