देवबंद: मोहल्ला पठानपुरा रेती चौक में एक कपड़े की दुकान में इंवर्टर की बैटरी फटने से अचानक लगी आग से दुकान में रखे कपड़े समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया।
रविवार देर रात रेती चौक स्थित आसिफ कुरैशी की कपड़े दुकान में इंवर्टर की बैटरी फटने से आग लग गई। आग की लपटें व धुआं देख इलाके में अफरा तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बाल्टियों आदि से पानी डालते हुए आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का कपड़ा और अन्य सामान जल चुका था। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उस समय दुकान मालिक आसिफ आधा शटर डालकर किसी काम से बाजार गया था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आसिफ कुरैशी ने बताया कि आग लगने से उसका कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीडि़त दुकानदार समेत आस पड़ोस के दुकानदारों ने पीडि़त को मुआवजा दिलाने की मांग प्रशासन से की है।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments