विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर ने विद्युत निगम के एक्सईएन कार्यालय पर किया प्रदर्शन।
देवबंद: विद्युत विभाग द्वारा किसानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने विभिन्न मांगों को लेकर बिजली विभाग के एक्सईएन के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए किसानों की समस्याओं की समाधान करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो विभाग के खिलाफ अनिश्चितकलीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
सोमवार को एक्सईएन के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय मांगे रखी।
यूनियन के जिला महामंत्री हाजी अब्बास ने आरोप लगाया कि विभाग के प्राइवेट लोग विभागीय गाड़ी लेकर गांव में किसानों से बिजली बिल के पैसे वसूल करते हैं लेकिन किसानों के बकाया बिल में से वह पैसे कम नहीं होते हैं, बिजली बिल माफी के नाम पर कई वर्षों से विभाग किसानों से मोटी रकम वसूल रहा है, जिस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए और ऐसे कर्मियों पर खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि किसानों के नलकुपों का विद्युत लोड बढ़ाने के नाम पर भी अवैध वसूली की जा रही है, जिस पर तुरंत रोक लगाई जाए, किसानों के नलकूपों पर विद्युत मीटर न लगाए जाएं और जर्जर हालत में हो चुकी विद्युत लाइन को बदला जाए।
उन्होंने कहा कि अगर किसानों की सभी मांगों को पूरा न किया गया तो यूनियन विभाग के खिलाफ अनिश्चितकल धरना प्रदर्शन करेगी।
प्रदर्शन करने वालों में जिला महामंत्री हाजी अब्बास, ब्लाक महासचिव अतर नकवी, फरमान अली, यूसुफ गौड़, डॉ पंजाब, दीपक त्यागी, डॉ. रमीज, शहजाद मलिक सहित दर्जनों किसान शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments