पश्चिम बंगाल: ममता सरकार ने विधानसभा में नूपुर शर्मा के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव, बीजेपी ने हंगामा करते हुए किया वकआउट।

पश्चिम बंगाल: ममता सरकार ने विधानसभा में नूपुर शर्मा के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव, बीजेपी ने हंगामा करते हुए किया वकआउट।
कोलकाता: भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी का मामला शांत होता नहीं लिख रहा है, अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया है हालांकि इस दौरान बीजेपी ने हंगामा करते हुए वाकआउट किया। इस प्रस्ताव में ममता सरकार ने आरोप लगाया कि भाजपा नफरत की राजनीति करती रही है। यही नहीं इससे पहले खुद ममता बनर्जी भी कई बार नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर चुकी हैं। 
नूपुर शर्मा के खिलाफ पारित प्रस्ताव में ममता सरकार ने भाजपा पर हमला बोलते हुए उसे उकसावे और नफरत की राजनीति करने वाली पार्टी बताया है। नूपुर शर्मा के खिलाफ यूपी, महाराष्ट्र और बंगाल समेत देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हुए थे। बंगाल के हावड़ा समेत कई और शहरों में आंदोलन हुए थे और कई स्थानों पर तो ये प्रदर्शन हिंसक हो गए थे।
इस पर ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भाजपा उकसावे और नफरत की राजनीति करती है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन करने वाले लोगों से कहा था कि उन्हें बंगाल की बजाय दिल्ली जाकर आंदोलन करना चाहिए।
बता देें कि कोलकाता पुलिस ने पैगंबर पर टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा को पूछताछ के लिए आज बुलाया था, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत पेशी के लिए 4 सप्ताह का वक्त मांगा है।

Post a Comment

0 Comments

देश