कथा पंडाल पहुंचकर राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने आचार्य जी से लिया आशीर्वाद।

कथा पंडाल पहुंचकर राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने आचार्य जी से लिया आशीर्वाद।
देवबंद: कैलाशपुरम कॉलोनी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य विनय प्रकाश तिवारी ने कहा कि जब जब धर्म की हानी होती है तब तब वह परम सत्ता अवतार लेकर धर्म और मानवीय संवेदनाओं को फिर से स्थापित कर के पुनह अंतर्निहित हो जाती कथा यजमान दीपक वर्मा व उनकी धर्म पत्नी नीना वर्मा ने श्री कृष्ण जन्म दिवस पर खुब खुशियां मनाते हुये निर्त्य कर श्रोताओ को बधाईयाँ बाटी,
कथा को सुनने के लिए देवबंद विधानसभा से विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह कथा पंडाल में पधारे व्यास गद्दी पर बैठे आचार्य जी से पटका पहनकर आशीर्वाद प्राप्त किया बृजेश सिंह ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिन लोगों को यह सौभाग्य प्राप्त होता है उनका जीवन सुख समृद्धि की ओर अग्रसर हो जाता है आयोजकों द्वारा कुंवर बृजेश सिंह को श्री कृष्ण का बाल रूप भेंटकर सम्मानित किया गया
कथा में मुख्य रूप से गुरजोत सिंह सेठी, हरिओम सिंगल, लक्की वर्मा, नितिन गुप्ता, अंशुल वर्मा, विपिन गर्ग, रविंद्र चौधरी,यशवंत राणा,विकास त्यागी, अंशुल वर्मा, सीटू सैनी,संदीप वर्मा, मोहित कुमार, अर्जुन वर्मा, सरदार बलदीप सिंह, रवि होरा, पंकज गोयल, अजय सौरभ, विक्रांत शर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, नीना वर्मा, कविता वर्मा, संध्या गुप्ता, प्रीति गर्ग,दर्शना, सीमा वर्मा, अंगद गुप्ता आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु महिला एवं बच्चे शामिल रहे।

रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश